भोपाल। नेहरु-गांधी परिवार को अक्सर कटघरे में खड़ा करने वाली भाजपा ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु से जुड़े एक मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राज भवन से जुड़े एक किस्से को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नेहरु के लिए हवाई जहाज से उनकी पसंद की सिगरेट इंदौर से भोपाल मंगाई

‘गांधी सरनेम छोड़ो’ हैशटैग के साथ सारंग ने ट्वीट किया, “गजब है नेहरू जी विलायत से कपड़े धुलवाए गांधीजी का सरनेम चुराए लेकिन चरित्र नहीं अपनाए और तो और हवाई जहाज से सिगरेट मंगवाए MPराजभवन के दस्तावेज़ों में लिखा है कि पूर्व PMनेहरू के लिये हवाईजहाज से इंदौर से भोपाल सिगरेट मंगाई गई।” उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और कांग्रेस को टैग किया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के राजभवन की वेबसाईट पर उस समय के राज्यपाल विनायक पटस्कर ने एक एनिकडोट दर्ज किया है, जिसमें लिखा है, “जब नेहरू भोपाल आ रहे थे तो राजभवन के स्टाफ को अहसास हुआ कि नेहरू की पसंद की 555 सिगरेट उपलब्ध ही नहीं है जबकि खाने के बाद वो सिगरेट पीते थे। इसके बाद फौरन एक विमान इंदौर भेजा गया और वहां से सिगरेट मंगाई गई।