नेपाल विमान हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है. नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर एक विमान क्रैश होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ये जानकारी दी है. इस प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया. इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा. नेपाल सरकार ने कास्की जिले में हुए इस विमान हादसे पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें – नेपाल में विमान हादसा VIDEO : अब तक 35 लोगों की मौत, PM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल ने कहा कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय त्रासदी पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. पोखरा में यति एयरलाइंस के दुर्घटनास्थल से बचावकर्मियों ने अब तक 68 शव निकाले हैं. सरकार ने विमान दुर्घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का भी गठन किया है.

काठमांडू से पोखरा के लिए सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था. प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. दुर्घटनास्थल से बचावकर्मियों ने अब तक 68 शव निकाले हैं.

पुतिन ने जताई संवेदना, हेल्पलाइन नंबर जारी

नेपाल हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संवेदना जताई है. सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के तरफ से कहा गया है कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है. उडान से पहले सभी टेक्नीकल जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था, जिसमें कोई भी टेक्नीकल खराबी नहीं दिखाई दी थी. नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. काठमांडू के लिए हेल्पलाइन नंबर +977-9851107021 और पोखरा के लिए +977-9856037699 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें – विमान हादसा : पोखरा में क्रैश हुआ प्लेन, काठमांडू से आ रहा था विमान, 72 लोग थे सवार

पाॅवर सेंटर : ’23’ का सारथी…”ट्रेनिंग” के लिए 17 करोड़… ईडी वर्सेस ईओडब्ल्यू…’दरार’ भरने दौरा…

विमान हादसा : पोखरा में क्रैश हुआ प्लेन, काठमांडू से आ रहा था विमान, 72 लोग थे सवार

दहशत का आलम… चीन में एक महीने में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत…

CG में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट : हत्या के बाद मामा के घर बाड़ी में दफनाया शव, जानिए वारदात की वजह…

CG NEWS : निजी क्लिनिक में युवती ने की आत्महत्या, डाॅक्टर ने बताया – फोन पर किसी से हुई थी बहस