जयपुर। नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं. स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों, खासकर राजस्थानियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. राजस्थान के 4000 नागरिक नेपाल में फंसे हुए हैं. सीएम भजनलाल ने सभी से भारत सरकार और भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.

सीएम ने जताई चिंता, दूतावास से ली जानकारी

सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि नेपाल की घटनाएं हृदय विदारक हैं. वहां की परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने बताया कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में रहकर ताज़ा हालात की जानकारी ली जा रही है.

नागरिकों से अपील – एडवाइजरी का पालन करें

मुख्यमंत्री ने नेपाल में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे भारतीय दूतावास से निरंतर संपर्क बनाए रखें और केंद्र सरकार द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.

विदेश मंत्रालय की चेतावनी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ताज़ा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल नेपाल यात्रा से बचा जाए. जो लोग नेपाल में मौजूद हैं वे अपने ठिकाने पर ही सुरक्षित रहें और बिना कारण बाहर निकलने से परहेज करें. मंत्रालय ने नागरिकों को स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास की हिदायतों का पालन करने की सलाह दी है.

आपातकालीन संपर्क नंबर जारी

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
+977-9808602881, +977-9810326134

जयपुर के 200 यात्री काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे

नेपाल की हिंसा का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है. काठमांडू में आगजनी और धुएं के बीच हवाई सेवाएं बाधित हैं. इस बीच जयपुर के लगभग 200 यात्री नेपाल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार अजमेर रोड, सिरसी रोड और आसपास के गांवों से 28 अगस्त को तीर्थ यात्रा पर गया दल पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के बाद रविवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचा था.

परिजन परेशान, सरकार से लगाई गुहार

सिंवार फतेहपुरा और अन्य गांवों के यात्रियों ने फोन पर अपने परिजनों को बताया कि हिंसक प्रदर्शनों और कर्फ्यू के कारण टैक्सी और हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं. सभी यात्रियों ने भारत सरकार से जल्द मदद की गुहार लगाई है. यात्रियों के परिवारजन गहरी चिंता में हैं और सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m