नेटफ्लिक्स के एक ही सब्सक्रिप्शन पर कई लोगों द्वारा मिलकर मनोरंजन का लाभ लेने वालों को अब एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. नेटफ्लिक्स का पासवर्ड दोस्तों या परिवार के सदस्यों के बीच शेयर करने वालों को कंपनी ओटीटी प्लेटफार्म ने बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. दरअसल, एक ही सब्सक्रिप्शन में कई लोगों द्वारा नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने से बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है.

नेटफ्लिक्स के मुताबिक स्ट्रीमिंग बिजनेस में सभी प्रतिद्वंद्वी पैसा गंवा रहे हैं. इस वजह से 4133 से लेकर 4960 करोड़ रुपए का सालाना घाटा बढ़कर 8267 होने का अनुमान है. नेटफ्लिक्स में धीमी ग्रोथ के लिए पासवर्ड शेयरिंग को बड़ा कारण माना है. नेटफ्लिक्स के मुताबिक तीसरी तिमाही में 24.1 लाख कस्टमर जोड़े हैं. हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले कम है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस साल पहली तिमाही में 12 लाख कस्टमर को खोया है. यही वजह है कि 2023 से कंपनी ने दूसरों को नेटफ्लिक्स का पासवर्ड बांटने वालों से चार्ज वसूलने का मन बनाया है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कितना चार्ज देना होगा. ऐसे कस्टमर से कंपनी 248 से 331 रुपए तक चार्ज कर सकती है. यदि यूजर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना चाहता तो माइग्रेशन टूल्स का इस्तेमाल कर सकता है.