मां बनना किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता. जब भी कोई महिला मां बनती है तो उसे कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है. मां बनने के बाद भी उन्हें लंबे टाइम तक परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है. आम तौर पर हम सब यही जानते हैं कि लेडीज को सिर्फ फिजिकल प्रॉब्लम्स होती हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है बॉडी के दर्द के साथ-साथ उन्हें बच्चे की जिम्मेदारी, रात में नींद न पूरी होना, Body में दर्द और कमजोरी रहना जैसे कई दूसरे कारणों से मानसिक रूप से भी नेचर में गुस्सा और चिड़चिड़ाहट हो जाती है.

खासकर ये उन लेडीज के साथ ज्यादा होता है जो पहली बार मां बनती हैं. उन्हें इससे पहले का कोई एक्सपीरिएंस नहीं होता. जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. इस टाइम पर लेडीज के सामने कुछ बातों और शब्दों को सोच-समझकर बोलना चाहिए क्योंकि उन बातों से वो बुरी तरह से इरिटेट हो सकती हैं. Read More – OMG : मृत लोगों से बात करती है ये लड़की! अन्य लोग के साथ-साथ सेलेब्स भी आते हैं मदद लेने …

मोटी हो गई हो

मां बनने से पहले हर महिला अपनी बॉडी का ख्याल अच्छे से रख लेती है. लेकिन, मां बनने के बाद उनका सारा ध्यान बच्चों में ही उलझकर रह जाता है. ज्यादातर आपने देखा होगा कि मां बनने के बाद लेडीज का वजन बढ़ जाता है. जिसकी वजह से उन्हें पहले से ज्यादा टेंशन होने लग जाती है. ऐसे में अगर कोई आकर उनके बढ़े वजन की बात करे, तो उनकी इरिटेशन काफी बढ़ जाती है. इसलिए ऐसी कोई बात नई नवेली मां से नहीं करनी चाहिए.

तुम इरिटेट होने लगी हो

जब भी कोई लेडी नई नवेली मां बनती है तो बच्चे की परवरिश में ही उनका पूरा रूटीन बिगड़ जाता है. वो ठीक से सो भी नहीं पाती. ऐसे में मूड और नेचर में इरिटेशन होना लाजमी है. लेकिन कोई अगर इस बात को छेड़े तो उनकी इरिटेशन कहीं ज्यादा बढ़ जाती है.

जॉब कब जॉइन करोगी

अगर कोई लेडी पहले काम कर रही होती है, तो मां बनने के बाद उन्हें जॉब वापिस से शुरू करने में काफी टाइम लग जाता है. क्योंकि वो पहले जॉब छोड़ चुकी होती है. ऐसे में खुद के पिछड़ने का भाव पहले ही उसके मन में होता है. लेकिन अगर कोई इस टाइम पर जॉब जॉइन करने का मुद्दा छेड़ दे तो उनकी चिड़चिड़ाहट खुद ही बढ़ जाती है. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

मोटी हो गई हो

मां बनने से पहले हर महिला अपनी बॉडी का ख्याल अच्छे से रख लेती है. लेकिन, मां बनने के बाद उनका सारा ध्यान बच्चों में ही उलझकर रह जाता है. ज्यादातर आपने देखा होगा कि मां बनने के बाद लेडीज का वजन बढ़ जाता है. जिसकी वजह से उन्हें पहले से ज्यादा टेंशन होने लग जाती है. ऐसे में अगर कोई आकर उनके बढ़े वजन की बात करे, तो उनकी इरिटेशन काफी बढ़ जाती है. इसलिए ऐसी कोई बात नई नवेली मां से नहीं करनी चाहिए.