लखनऊ. यूपी के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त होता दिखाई दे रहा है. इस बीच अब यूपी के कैसरगंज से BJP सांसद बृज भूषण सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. सांसद कह रहे हैं कि ‘जीवन में इतना खराब इंतजाम कभी नहीं देखा, जन प्रतिनिधियों की जुबान बंद है, कुछ कहेंगे तो बागी कहलाएंगे.’

सांसद बृज भूषण सिंह कह रहे हैं कि ‘पहले कोई भी सरकार होती थी तो बाढ़ से पहले एक बैठक होती थी. मुझे नहीं लगता कि इस बार बैठक हुई हुई. सब भगवान के भरोसे है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब पानी घटेगा और कब हमारी तकलीफ कम होगी. मैंने अपने जीवन में कभी इतना खराब इंतजाम नहीं देखा है. अफसोस ये है कि हम रो भी नहीं सकते और अपने भाव को व्यक्त भी नहीं कर सकते.’

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विश्वविद्यालय : फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि पर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- गरीब छात्रों के सपनों पर प्रहार क्यों?

BJP सांसद ने आगे कहा कि ‘कुछ ट्रैक्टर लगवा दिए गए हैं, जिससे लोग चलने की कोशिश कर रहे हैं. जिला प्रशासन पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ से पहले सुझाव मांगे जाने चाहिए थे. यहां बोलना बंद हो चुका है, सिर्फ सुनना ही बचा है. बोलोगे तो बागी कहलाओगे.’

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक