भारतीय कार बाजार में एसयूवी (SUV) सेगमेंट में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां एक के बाद एक मॉडल पेश कर रही है. बुधवार को जहां मारुति सुजुकी ने नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) पेश की, तो सिट्रोएन (Citroen) ने भी अपनी माइक्रो एसयूवी New Citroen से पर्दा हटाया. सिट्रॉएन C3 के नए वैरिएंट में कौन से फीचर्स है और नए वैरिएंट की क्या कीमत होगी, इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं.

सिट्रॉएन C3 का लुक

C3 का लुक देखने में बहुत शानदार है और अपने डिजाइन और लुक में यह बहुत ही स्पेशल है. इसका डीआरएल ग्रिल के साथ पूरा डिजाइन फ्रेश और अलग दिखता है. मैग्नाइट भी इसे टक्कर देती है, जिसमें मिलने वाला L’शेप्ड DRLs और ग्रिल डिज़ाइन, इसे एक बोल्ड SUV स्टांस देता है. यह एक अच्छी दिखने वाली कार है. मैग्नाइट, सी3 की तुलना में थोड़ी लंबी है, लेकिन सिट्रोएन की कार की हाईट अधिक है और इसके शार्प डिजाइन के कारण यह अपनी अधिक ध्यान आकर्षित करती है.

सिट्रोएन की इस नई एसयूवी को किफायती कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से आकर्षक बनाती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत महज 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टॉप एंड वेरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.05 लाख रुपये रखी गई है. ऐसे में यह टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट जैसी कारों को टक्कर देगी.

मिलेंगे नए फिचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक सी3 के नए वैरिएंट में कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स को जोड़ सकती है, जो मौजूदा दो वैरिएंट्स में नहीं मिलते. इनमें पावर्ड ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, छह एयरबैग्स, रियर कैमरा और रियर वाइपर के साथ वॉशर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी नए वैरिएंट के साथ कुछ नए कलर्स के ऑप्शंस भी दे सकती है.