स्पोर्ट्स डेस्क–  क्रिकेट में गेंदबाज की सफलता के लिए बहुत जरूरी होता है कि गेंद चमकती रहे, और इसीलिए लार और पसीने के सहायता से गेंदबाज इसे चमकाते रहता है। अक्सर देखते होंगे कि जब क्रिकेट मैदान में खेल चलते रहता है और गेंदबाज गेंदबाजी करता है तो गेंद फेंकने के बाद गेंद को अपने कपड़े में रगड़ेगा, या फिर गेंद में थूक लगाएगा, जिससे वो लार के सहायता से गेंद में चमक पैदा कर सके और गेंद को स्विंग, रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिल सके।लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से गेंदबाजों के लिए अब ये भी बैन हो सकता है।

 

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी के बाद जब भी क्रिकेट का अभ्यास शुरू होगा तब गेंद को चमकाने के लिए या पसीने के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी, इस महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया है, उसमें दिए गए सुझाव में ये शामिल किया गया है। क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान एआईएस ने चिकित्सा स्पेशलिस्ट, खेल निकायों के अलावा संघीय और राज्य सरकारों के परामरश से दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीन और लार के इस्तेमाल पर बैन की बात कही गई है।

इस दिशा निर्देश में खेलों के तीन लेवल ए, बी, सी में वापसी की जिक्र किया गया है।

मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वो ए स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर बैन है, एक सप्ताह में कुछ अधिक समय के बाद बैन को बी स्तर का कर दिया जाएगा, जहां सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी।

इस दौरान गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी, तीसरी और आखिरी लेवल सी में पूरी अभ्यास की छूट होगी, लेकिन इसमें भी न गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी, दिशा निर्देश में कोविड-19 बीमारी के किसी भी लक्षण वाले खिलाड़ी को अभ्यास से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इतना ही नहीं ऐसी भी बातें सामने निकलकर आ रही हैं कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे को कम करने के इरादे से गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग बंद करने पर विचार कर रही है , कहा जा रहा है कि आईसीसी लाल गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की देखरेख में कृत्रिम पदार्थों के उपयोग की परमीशन देने की संभावना पर विचार कर रही है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरा विश्व इस समय थमा हुआ है, और हर जगह की खेल की गतिविधियां रुकी हुई हैं, ऐसे में अब जब कोरोना वायरस महामारी खत्म हो जाएगी तो कैसे खेल की गतिविधियां शुरू की जाएंगी किनसे संक्रमण का ज्यादा खतरा है उन नियमों को बदलने या फिर उनकी जगह पर कुछ नया रुल लाने की कवायद अभी से शुरू हो चुकी हैं, अब देखना ये है कि जैसा कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद विश्व में बहुत कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, तो अब देखना ये है कि खेलों की दुनिया में क्या क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।