रायपुर। राज्य की राजनीति में सालों से जिस सीडी कांड को लेकर घमासान मचा हुआ है, उसकी अब सीबीआई दूसरे राज्य में सुनवाई करना चाहती है. इसके लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कैलाश मुरारका के अलावा चार अन्य को प्रतिवादी बनाया है.
करीबन 20 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट लगाई गई याचिका में छत्तीसगढ़ की बजाए दूसरे राज्य के हाईकोर्ट में सुनवाई की मांग की गई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच 21 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.
बता दें कि राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद से सीडी कांड को लेकर जांच भले ही आगे नहीं बढ़ी हो, लेकिन राजनीति बढ़ गई है. मामले में रिंकू खनुजा की मौत के बाद हालात किस कदर बदल गए हैं इसका अंदाजा सीबीआई की सुप्रीम कोर्ट में दी गई अर्जी से लगाया जा सकता है.