भुवनेश्वर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी गोपाल दास के वकील ने नया खुलासा किया है। गोपाल दास के वकील नरेश नायक ने कहा है कि नब दास को गोपाल दास की बंदूक से गोली नहीं लगी। उन्हें किसी और बंदूक से गोली मारी गई। नरेश ने आगे कहा, ”उस दिन गोपाल सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे।
उन्होंने बंदूक की गोली या पटाखे की आवाज जैसी तेज आवाज सुनी। आवाज सुनकर चौंक गए और उन्होंने तीन बार गोली चलाई।” वकील ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि गोपाल ने नब दास को गोली नहीं मारी। पूर्व मंत्री की मौत किसी और पिस्तौल से हुई होगी। उन्होंने आगे कहा कि ”जब्ती सूची में उस दिन नब दास ने जो शर्ट पहनी थी, वह गायब है।”

उन्होंने क्राइम ब्रांच से जब्ती सूची से शर्ट गायब होने के बारे में पूछा है। वकील ने कहा कि इस हत्याकांड में जरूर कोई गड़बड़ी है। गोपाल दास को परेशान किया जा रहा है। गोपाल दास के वकील के इस दावे से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास ने ओडिशा सरकार से अपने पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नब दास की रहस्यमयी हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
- Rajasthan News: राजस्थान में तीसरे मोर्चे की हलचल? हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में किया बड़ा इशारा
- “मुस्लिम समुदाय का समर्थन मुझे ताकत दे रही..”, बंगाल में रखी गई नई बाबरी मस्जिद की नींव : MLA हुमांयू बोले- इस्लामिक अस्पताल-होटल भी खोलेंगे… हर हाल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
- अयोध्या पहुंचे प्रख्यात वैदिक विद्वान वेद मूर्ति देवव्रत महेश रेखे, साधु-संतों ने किया भव्य स्वागत
- श्री सीमेंट परियोजना का विरोध : प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमार्ग किया जाम, पुलिसकर्मियों को भी दौड़ाया, देखें वीडियो..
- छत्तीसगढ़ : महिला डीएसपी पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप, DSP ने आरोपों को बताया निराधार

