भुवनेश्वर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब दास की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मुख्य आरोपी गोपाल दास के वकील ने नया खुलासा किया है। गोपाल दास के वकील नरेश नायक ने कहा है कि नब दास को गोपाल दास की बंदूक से गोली नहीं लगी। उन्हें किसी और बंदूक से गोली मारी गई। नरेश ने आगे कहा, ”उस दिन गोपाल सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे।
उन्होंने बंदूक की गोली या पटाखे की आवाज जैसी तेज आवाज सुनी। आवाज सुनकर चौंक गए और उन्होंने तीन बार गोली चलाई।” वकील ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि गोपाल ने नब दास को गोली नहीं मारी। पूर्व मंत्री की मौत किसी और पिस्तौल से हुई होगी। उन्होंने आगे कहा कि ”जब्ती सूची में उस दिन नब दास ने जो शर्ट पहनी थी, वह गायब है।”
उन्होंने क्राइम ब्रांच से जब्ती सूची से शर्ट गायब होने के बारे में पूछा है। वकील ने कहा कि इस हत्याकांड में जरूर कोई गड़बड़ी है। गोपाल दास को परेशान किया जा रहा है। गोपाल दास के वकील के इस दावे से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास ने ओडिशा सरकार से अपने पिता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नब दास की रहस्यमयी हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
- HFCL Share Price Update: HFCL को इस सरकारी कंपनी से मिला 2500 करोड़ का ऑर्डर, क्या सोमवार को भी मचेगा तूफान…
- जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया दलाल! कहा- सट्टा और जुए के अड्डों पर कर रहे उगाही…
- RJD का मतलब तेजस्वी यादव, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में Tejaswi को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, लालू ने दिया ये संदेश
- ‘तुम मेरी रखैल…’ कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने बताया शादी का किया था वादा, मुकदमा दर्ज
- भाजपा के राज में उत्तराखंड की पलटी काया, कांग्रेस ने कर दिया था प्रदेश को बर्बाद, सीएम धामी का बड़ा बयान