मुंबई. Sony SAB के पॉपुलर शो Pushpa Impossible में कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ ले रही है. पुष्पा (Karuna Pandey) की ज़िंदगी में चुनौतियाँ खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ चॉल की लीज़ खत्म हो रही है, दूसरी तरफ़ उनकी बेटी राशि (Deshna Dugad) और अर्जुन शेखावत (Tanmay Nagar) के बीच बढ़ती नजदीकियाँ एक नई उलझन लेकर आ रही हैं.

हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि Bapodara (Jayesh Bharbhaya) और पुष्पा के बीच चॉल को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच अर्जुन के पिता चुपचाप पूरी चॉल को खरीदने की तैयारी में हैं, जिससे सभी रेसिडेंट्स के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

आने वाले एपिसोड्स में कहानी तब और जटिल हो जाती है जब Pushpa और Bapodara, Mr. Shekhawat के ऑफिस पहुँचते हैं, और ठीक उसी समय Rashi भी Arjun से मिलने वहीं पहुँच जाती है. जब शेखावत चॉल और वहां के लोगों का अपमान करता है, तो यह पल पुष्पा के लिए एक भावनात्मक झटका बन जाता है, क्योंकि अब बात सिर्फ चॉल की नहीं, उसकी अपनी बेटी की भी है.

क्या पुष्पा को पता चलेगा कि Rashi और Arjun के बीच कुछ चल रहा है? और अगर हाँ, तो क्या वह मां बनकर बेटी की भावनाओं को समझेंगी, या फिर चॉल बचाने की लड़ाई में यह रिश्ता आ जाएगा आड़े?

करुणा पांडे (Karuna Pandey), जो शो में पुष्पा का किरदार निभा रही हैं, ने इस ट्रैक के बारे में कहा, “Pushpa एक ऐसी महिला है जो अपने परिवार और मोहल्ले के लिए हर मोर्चे पर खड़ी रहती है. लेकिन जब बात अपनी बेटी की भावनाओं की आती है, तो वह दोराहे पर खड़ी हो जाती है. वह जानती है कि Rashi को अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने चाहिए, लेकिन एक मां का दिल उसे रोकता है-कहीं ये फैसला उसकी बेटी को दुख न दे दे. यह उसके लिए अब तक की सबसे भावनात्मक लड़ाई है.”