हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के बड़वाहा नर्मदा मार्ग पर शनिवार शाम को एक हादसे में ग्राम उमरिया के पास जामनिया निवासी पूजा पति आकाश (28) एवं मासूम बच्ची माही की मौत मामले में नया ट्विस्ट (मोड़) आ गया है। मृतका के मायका पक्ष ने पति पर पत्नी और मासूम की हत्या का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि दोनों की मौत हो गई पति सुरक्षित कैसे बच गया?
बता दें कि नहर में कार गिरने के बाद पति आकाश पिता अंतरसिंह (30) कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने में कामयाब हो गया था। घटना के बाद पूजा और माही को बड़वाह शासकीय अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। मामले को लेकर बीती रात पहले दोनों पक्षों में शासकीय अस्पताल में और उसके बाद आधी रात ग्राम जामानिया में तलवारबाजी व पथराव की घटना हुई है। जिसमें पूजा के मायके पक्ष का व्यक्ति घायल हुआ है। इस तनाव के बीच पुलिस की मौजूदगी में रविवार को दोनों शव का पीएम कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। शव लेकर निकली एंबुलेंस के साथ भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था थी। बताया जा रहा है अंतिम संस्कार भी पुलिस की मौजूदगी में होगा।
अस्पताल में पूजा के पिता कमल सोलंकी निवासी इंदौर ने अपने दामाद आकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हादसा मानने के बजाय हत्या बताया है। कमल ने बताया की पूजा की मां नर्मदा परिक्रमा पर जा रही थी, जिससे मिलने के लिए ही वह ओंकारेश्वर आना चाहती थी। आकाश ने शराब पीकर उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना के कुछ समय पहले शाम करीब 4 बजे फोन पर हमारी पूजा से बात हुई थी। वह बहुत रो रही थी, तब मैंने उसे मना कर दिया कि यदि इस बात पर मारपीट कर रहा है तो वह ना आए। ज्यादा जिद करने पर आकाश ने गुस्से में शराब पीकर तेज गाड़ी चलाई। नतीजतन पुल के पहले गाड़ी उसने नहर में गिरा दी। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में आकाश दरवाजा खोलकर बाहर आ गया लेकिन पास की सीट पर बैठी पत्नी, बेटी अंदर ही रह गए। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जाना चाहिए एवं आकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक