भोपाल। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोम अब पूरी दुनिया को डरा रहा है. तेज़ी से फैलने वाले इस वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खतरनाक बताया है. दुनिया के तमाम देश इस वेरिएंट को लेकर सतर्क हैं. इंडिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. इसी कड़ी में कोरोना मामले में MP सरकार भी कमर कसती नजर आ रही है, क्योंकि भोपाल में फिर से कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं.
MP में भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हड़कंप मच गया है. मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है. साप्ताहिक अवकाश के दिन आपात बैठक बुलाई है. रविवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में बैठक है.
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की बैठक है. मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित आला अफसर मौजूद रहेंगे.
बता दें कि एमपी में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 23 कोरोना मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में पाबंदियां हटते ही फिर कोरोना डराने लगा है. इंदौर में सबसे अधिक 12 भोपाल में 7, रायसेन में 3 जबलपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.
प्रदेश में बीते 8 दिन में 121 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या 112 हो गई है. अब तक प्रदेश में 10, 528 लोगों की जान गई है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक