रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में एक ही दिन में अधीक्षक को बदल दिया गया है. डॉ. एसबीएस नेताम को अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के नए अधीक्षक अब नेताम होंगे. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आज संशोधित आदेश किया जारी किया है. एक दिन पहले ही डॉ. अरविंद नेरलवार अधीक्षक बनाए गए थे.
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. एस.बी.एस. नेताम नए संयुक्त संचालक-सह-अस्पताल अधीक्षक होंगे. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आज संशोधित आदेश जारी किया गया है.
डॉ. नेताम के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पैथोलॉजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अरविंद नेरलवार संयुक्त संचालक-सह-अस्पताल अधीक्षक के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे.
सूत्रों के मुताबिक डॉ. अरविंद नेरलवार पर सिकल सेल मशीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं, जिसकी अभी जांच चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यही कारण तो नहीं जो डॉ. अरविंद नेरलवार से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में अधीक्षक बनने में रोड़ा बनकर सामने आ गया.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक