यदि आपको जेब में कैश रखने की आदत नहीं है, तो अब ये आदत डाल ले. क्योंकि Google Pay, PhonePe जैसे विभिन्न ऐप से यदि आप पेमेंट करेंगे तो आपको इसके लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा.
नोटबंदी के बाद से ऐप के जरिए पेमेंट करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. इसके बाद लॉकडाउन के दौरान भी लोगों ने कैशलेस पेमेंट को काफी अपनाया. लेकिन अब विभिन्न ऐप्स के जरिए पेमेंट करने वाले लोगो के लिए बड़ी खबर है.
1 जनवरी के बाद देशभर में UPI पेमेंट यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. यह अतिरिक्त चार्ज थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स को देना पड़ सकता है. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है. इससे गूगलपे, फोनपे यूजर्स पर असर पड़ सकता है. वहीं पेटीएम को इस दायरे से बाहर रखा गया है.
शिरडी जा रहे है बाबा के दर्शन करने! तो जरा ठहरे… जान ले मंदिर का ड्रेस कोड