हर साल देश विदेश से करोड़ों भक्त साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचते हैं. लेकिन अब शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को साईं मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय परिधानों में आने की अपील की है.

साईंबाबा मंदिर को देश विदेश से सालाना ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु भेंट देते हैं, मगर कुछ श्रद्धालुओं के साई मंदिर में प्रवेश करते समय विदेशी संस्कृति के परिवेश में आने से ट्रस्ट ने एतराज व्यक्त करते हुए अब सभी भक्तों को भारतीय संस्कृति के परिधानों में आने का अपील की है. (ड्रेस कोड की जानकारी नीचे दी गई है)

साईं बाबा से जुड़ी ये तीन खबरें जरूर पढ़े

खबर नंबर 1

खबर नंबर 2

खबर नंबर 3

मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए सभ्य ड्रेस कोड लागू कर दिया है. इसके अनुसार,  भक्तों को अपने पैरों को कम से कम घुटनों तक और बाह को नीचे कोहनी तक ढके रहना चाहिए. इस संबंध में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने एक बोर्ड भी लगाया है जिस पर सभ्य ड्रेस कोड का पालन करने के लिए अनुरोध किया गया है.

साईं ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, कई भक्तों, विशेष रूप से कुछ महिलाएं शॉर्ट्स या स्लीवलेस टॉप में चली आती हैं. जिससे मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती है. कुछ भक्तगण जहां इसे डिस्ट्रैक्टिंग और डिस्टर्बिंग पाते हैं और शिकायतें लेकर आते हैं. इसलिए बोर्ड ने श्रद्धालुओं से ‘तंग’ कपड़े ना पहने का अनुरोध किया है.