रायपुर. नया साल पूरे जोश, उमंग और उम्मीद के साथ पूरी दुनिया ने मनाया. सबसे पहले न्यूजीलैंड ने नए साल का जश्न मनाया क्योंकि नया साल सबसे पहले इसी देश में दस्तक देता है. देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने पूरे उल्लास औऱ उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया.

दिल्ली, मुंबई समेत देश के बड़े शहरों से लेकर गांव, कस्बों तक में नए साल को लोगों ने अपने-अपने तरीके से सेलीब्रेट किया. छत्तीसगढ़ में भी बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, दांतेवाड़ा, बस्तर समेत कई शहरों में लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां देकर औऱ पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. नए साल के मौके पर होटलों औऱ क्लबों में लोगों की भारी भीड़ रही. लोग अपने परिजनों के साथ गाते-बजाते मस्ती करते नए साल का स्वागत करते हुए नजर आए. रायपुर में भी शहर के सभी होटल्स और क्लब भरे रहे. सिंगर्स, डांसर्स और एक्टर्स ने शहर के विभिन्न इलाकों में मनोरंजन के पावर पैक्ड परफारमेंस से लोगों का दिल जीत लिया. शहर में कई मशहूर डीजे और उनके हिट म्यूजिक नंबर्स ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. उधर साल 2017 के आखिरी दिन और 2018 के पहले दिन रंग में भंग न पड़े इसके लिए भी पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए. शहर में होने वाले तमाम कार्यक्रमों में जुटी लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुबह से ही कमर कस ली थी. पुलिस के आला अधिकारी पूरे शहर में घूम-घूमकर हालात का जायजा लेते रहे.

नया साल पूरी दुनिया औऱ देश के साथ रायपुर में भी पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है. लोग नए साल का स्वागत अपने अपने तरीके से कर रहे हैं. लल्लूराम डॉट कॉम की पूरी टीम आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं देती है. हम उम्मीद करते हैं नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा और आप पिछले साल की तरह इस साल भी हमें अपना भरपूर प्यार और दुलार देंगे. हमारे सभी सम्मानित पाठकों औऱ शुभचिंतकों को एक बार फिर से हैप्पी न्यू ईयर 2018.