अब कोरोना महामारी से देश के निजात दिलाने के लिए ARMY भी मैदान में उतर चूकी है. आर्मी ने महज 5 घंटे के अंदर 100 बेड्स वाला सर्व सुविधायुक्त कोविड सेंटर तैयार किया है.

ये कोविड सेंटर ARMY ने सरहदी बाड़मेर (Barmer) जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की जान बचाने के लिए तैयार किया है. ये कोविड सेंटर इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयार किया गया है. यह सेंटर शुक्रवार को जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया. भारतीय सेना ने एक बार फिर से वो काम करके दिखाया जिसके लिए वो पूरी दुनिया में जानी जाती है. जैसे ही बाड़मेर प्रशासन ने सेना को बताया कि यहां के हालात बेकाबू हो गए हैं और जिले का अस्पताल फुल है. मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तो सेना ने मोर्चा संभाला.

https://youtu.be/R_SiN-HRHaI

बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. भारत में भी ये खतरनाक वायरस जमकर तबाही मचा रहा है. बाड़मेर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के लिहाज से प्रशासन को यह लग रहा है कि अस्पतालों में मरीजों को रखने की जगह नहीं है. लिहाजा, बाड़मेर के प्रशासन ने पिछले दिनों सेना से मदद मांगी थी. इमरजेंसी जैसे हालातों में जिले को एक अस्पताल की जरूरत थी, सेना के 25 जवानों ने बुधवार शाम 5:00 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज में नया कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी और रात 11:00 बजे अस्पताल बनाकर पूरा कर दिया.  जिसके अंदर बेड से लेकर सारी सुविधाएं मौजूद हैं. इसी सेंटर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है.  यहां पर उन मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें डॉक्टर की निगरानी की जरूरत है.