भोपाल. मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में भाजपा के महासचिव एवं इंदौर के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक नया बयान देकर सनसनी फैला दी है. उन्होंने दावा किया है कि हनी ट्रैप गैंग में 4 पत्रकार भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास इसके प्रमाण भी हैं. अब कैलाश विजयवर्गीय को टारगेट कर लिया गया है. मांग की जा रही है कि वो नाम उजागर करें एवं प्रमाण पेश करके पुलिस को कार्रवाई में मदद करें.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय का बयान बेहद आपत्तिजनक है. सलूजा ने कहा कि यदि उनके पास सबूत हैं, तो सार्वजनिक करने चाहिए. पार्टी में एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह की सनसनी फैलाना आपत्तिजनक है. कैलाश विजयवर्गीय को जांच एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए, जो एसआईटी गठित हुई है, उसमें अपने बयान दर्ज कराना चाहिए.

BIG BREAKING: अब रायपुर में फूटा हनी ट्रैप का मामला, 1 करोड़ से अधिक के ब्लैकमेलिंग मामले में युवती गिरफ्तार !

नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि साथ ही मैं कैलाश विजयवर्गीय से यह पूछना चाहता हूं कि सागर से उनका जुड़ाव रहा है, प्रभारी मंत्री भी रहे हैं. उनको बताना चाहिए कि हनीट्रैप में जो महिलाएं सामने आई हैं, क्या उनसे उनका परिचय रहा है.