भोपाल. हनी ट्रैप गैंग (Honeytrap Gang) के कॉल डिटेल से चौकाने वाला खुलासा हुआ है. एसआईटी के सूत्रों की माने तो कांग्रेस के करीब 28 विधायक हनी यानी अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाले महिलाओं के संपर्क में थे.

अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार इन विधायकों की कुंडली खंगलने में लगी है, कि कौन-कौन से विधायक किस कारण से हनी ट्रैप गैंग के संपर्क में थे और उनका उद्देश्य क्या है.

https://lalluram.com/honey-trap-bjp-rss-leader/

सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) को अस्थिर करने की कोशिश करने वाले चेहरे अब एसआईटी (SIT) के रडार पर आ गए हैं. मोबाइल फोन कॉल डिटेल (CDR) में चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है. सबूत पुख्ता हो जाने पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. प्रदेश की हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप गैंग के पीछे कई ऐसे लोग लगे थे, जो इनके जरिए कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे.

सूत्रों के अनुसार एसआईटी के रडार पर वो चेहरे आ गए हैं, जो हनी ट्रैप या दूसरे तरीके से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. एसआईटी को आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से कुछ ऐसे लोगों के नंबर मिले हैं, जो इस साजिश के हिस्सा थे. सूत्रों की मानें तो साजिश में शामिल कई राजनेताओं और अफसरों को चिन्हित (पहचान) कर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने का काम भी शुरू हो गया है. कमलनाथ सरकार के विधि मंत्री पीसी शर्मा भी दावा कर चुके हैं कि हनी ट्रैप गैंग के जरिए सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रचा गया था.

https://lalluram.com/honey-trap-shweta-jain-malish/

सूत्रों के अनुसार एसआईटी हनी ट्रैप गैंग से जुड़े विधायकों के कनेक्शन को खंगाल रही है. इतना ही नहीं सीएम पद के दावेदार बीजेपी के बड़े नेताओं पर एसआईटी की पैनी नजर है. साथ ही कई बीजेपी नेताओं और अफसरों के नंबरों की भी जांच की जा रही है, जो सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल थे.

https://lalluram.com/chhattisgarh-honey-trap-preeti-tiwari/