अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) की बीड़ी के पैकेट पर छपी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मेसी के नाम व फोटो से बिक रही बीड़ी के पैकेट को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं और कुछ यूजर्स इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया में ही बवाल मचा रहे है.
टि्वटर पर एक आईपीएस ने इसे टि्वटर पर शेयर किया है. जिसमें लिखा है, कि मेसी (Lionel Messi) का भारत में पहला विज्ञापन. एक अन्य यूजर ने लिखा, यह कोपा अमेरिका जीत का परिणाम है. जीत के साथ ही मेसी को भारत में विज्ञापन मिल गया है. एक अन्य यूजर ने टीम मेसी का टैग करते हुए लिखा, क्या आप इसका विज्ञापन कर रहे हैं.
मालूम हो कि हाल ही में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने मेजबान ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका फाइनल जीता है. बीते रविवार 11 जुलाई को अर्जेंटीना ने कमाल करते हुए कोपा अमेरिका फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया था. अर्जेंटीना 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका जीतने में सफल रहा. मेसी की कप्तानी में यह पहला बड़ा खिताब है. वहीं, ब्राजील पहली बार कोपा अमेरिका की मेजबानी करते हुए फाइनल हारा.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक