कार लेने के बाद अकसर ये टेंशन रहती है कि वो माइलेज कितना देगी. लेकिन आज हम आपको उस कार के बारे में बताये है जो माइलेज 24 किमी प्रति 1 लीटर देती है. ये कार कोई और नहीं बल्कि Maruti Suzuki Dzire है.

कंपनी ये दावा करती है कि Maruti Suzuki Dzire पेट्रोल होते हुए भी इससे ज्यादा माइलेज देती है. बता दें कि यह मारुति की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट सेडान कार है. कार का माइलेज तय करने वाली संस्था ARAI के मुताबिक, मारुति सुजुकी डिजायर का AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट 24.12kmpl का माइलेज देता है. यानी यह कार 1 लीटर में 24 किमी. से भी ज्यादा का सफर तय कर सकती है. कार में 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5 Bhp की पावर जेनरेट करता है.

VIDEO: लागता इंजेक्शन होली में…

बता दें कि ये कार लॉकडाउन से पहले पिछले साल लॉन्च हुई है. अपने सेगमेंट इसकी टॉप पोजिशन है. इसमें 1.2 लीटर का इंजन है. इसका डुअलजेट इंजन न केवल दमदार पावर देता है, बल्कि यह फ्यूल इंफीशिएंट भी है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.41 लाख है. ऑटोमेटिक वर्जन के लिए एक्सशोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये है.

इसके अलावा एक और कार है जो अच्छा माइलेज आपको दे सकती है. इस कार का नाम है टोयोटा ग्लैंजा. यह मारुति सुजुकी बलेनो आधारित टोयोटा का मॉडल है. कार का सीधा मुकाबला Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके वजह से यह 23.87kmpl तक का माइलेज दे देती है. इसमें डिजायर की ही तरह 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5 Bhp की पावर जेनरेट करता है.