मुंबई. रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी ने अपना मुंबई स्थित बंगला एंटीलिया छोड़ कही और शिफ्ट हो गए है.

यह सब पिछले दिनों हुई घटना के बाद हुआ है. सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी अब यहां अपने घर कब आएंगे इसकी जानकारी किसी को नहीं है. बताया जा रहा है कि वे मुंबई छोड़ गुजरात शिफ्ट हो गए है.

वे देश के सबसे बड़ी रिफाइनरी जामनगर के बख्तरबंद बंगले में शिफ्ट हो गए है. वहां 200 से ज्यादा सीआईएसएफ के कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात बताएं जा रहे है.

 घटना के बाद डरे हुए हैं परिजन

एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने के बाद अंबानी परिवार के सदस्य काफी डरे सहमें हुए है. यही कारण है कि उन्होंने मुंबई छोड़ गुजरात के जामनगर शिफ्ट होने का फैसला लिया है.

गृह मंत्रालय ने भी जताई खतरें की आशंका

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी मुकेश अंबानी समेत पूरे परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा होने की बात कही है. यही कारण है कि परिवार ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया है.

 कितनी संपत्ति है अंबानी के पास गाठिया बेचते थे धीरूभाई अंबानी,  Click

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. 2020 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में करीब 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 80.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. हालांकि, इस बीच फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अर्नाल्ट की संपत्ति में इस साल ​गिरावट का सबसे बड़ा कारण ग्राहकों द्वारा कम खर्च रहा है.

ये हैं टॉप 3 अरबपति

दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में अब मुकेश अंबानी से आगे और पहले पायदान पर अमेजन इंक के संस्थापक जेफ बेज़ोस हैं. बेज़ोस की कुल संपत्ति करीब 187 अरब डॉलर है. वहीं, दूसरे पायदान पर 121 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स हैं. जबकि, 102 अरब डॉलर के साथ फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तीसरे पायदान पर है.