Nokia ने अप्रैल महीने में 6 नए स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च किया था, जो थे Nokia C10, Nokia C20, Nokia G10, Nokia G20, Nokia X10, और Nokia X20 स्मार्टफोन. वहीं, अब ये बात सामने आई है कि कंपनी जल्द ही नोकिया जी20 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है. यह जानकारी Amazon India की लेटेस्ट लिस्टिंग के जरिए सामने आई है.

Amazon India पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के अनुसार, Nokia G20 की प्री-बुकिंग भारत में 7 जुलाई से शुरू होगी. इस पेज पर फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. इसके अलावा, फोन की कीमत की भी जानकारी आपको नोटिफाई मी के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी.

नोकिया जी20 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 12,999 रुपये होगी. इस फोन को आप महज Amazon India और Nokia India के ऑनलाइन स्टोर्स के  जरिए खरीद सकते हैं.

प्री-बुकिंग और कीमत की जानकारी के अलावा, अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. जैसे नोकिया जी20 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही  फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले मिलेगा.

 Nokia G20 specifications

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने नोकिया जी20 स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है, ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन काफी हद तक समान हो सकते हैं. डुअल-सिम (नैनो) नोकिया जी20 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है. फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. Nokia G10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन में बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए OZO Audio सपोर्ट मिलता है.

Nokia G20 में 128GB तक की स्टोरेज मिलती है, जो 512GB तक एक्सपेंडेबल है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.

Nokia G20 में 5,050mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका डायमेंशन 164.9×76.0x9.2mm और वज़न 197 ग्राम है.