देश में तेजी से पैर पसारती कोरोना महामारी से जल्द निपटने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोटोकॉल तोड़ा.
इसके वजह से उन्होंने पीएम से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी के बीच की बातचीत देखी जा सकती है. Also Read: Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
वीडियो में मुख्यमंत्री ये कहते दिख रहे हैं- “मेरा विश्वास है कि अगर कोरोना वायरस के खिलाफ देश में एक राष्ट्रीय योजना होगी तो हम सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर इस पर साथ काम करेंगे”
केजरीवाल ने कहा कि वह इसका आगे से ध्यान रखेंगे और फिर अपना संबोधन जारी रखते हुए कहा- “उन सभी आत्माओं को शांति मिले जिनका कोरोना के चलते निधन हो गया और उनके परिवारों को दुख सहने की शक्ति दे.”
आगे माफी मांगते हुए उन्होंने कहा- “अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया हो, आचरण में कोई गलती है तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं” उन्होंने अंत में कहा कि उन्हें जो निर्देश दिए गए हैं, उनका वे पालन करेंगे.
बता दें कि बैठक के दौरान, केजरीवाल ने ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठाया था, हालांकि, उनका ये बयान लाइव प्रसारित किया गया जिसे लेकर पीएम मोदी को उन्हें टोकना पड़ा था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें