कोरोना महामारी के बीच लोगों को बड़ी राहत देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने बड़ी घोषणा की है. फाउंडेशन ने अपने एक बयान में 1000 बेड वाला कोरोना अस्पताल बनाने की घोषणा की है.
रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा. देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि अच्छी बात है कि बिजनेस जगत के दिग्गज मुसबीत के इस घड़ी में अपनी ओर से हर संभव मदद सरकार को कर रहे है. चाहे गूगल के सुंदर पिचाई हो या माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला हर कोई अपने अपने तरीके से भारत सरकार की मदद करने में लगा है. वहीं देश के बड़े कारोबारियों की बात करें तो इसमें रतन टाटा और मुकेश अंबानी भी पीछे नहीं है. पहले मुकेश अंबानी ने ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए पहल की और अब रिलायंस फाउडेशन 1000 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल तैयार कर रही है.
रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि वह गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ 1,000 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्तपाल बना रहा है. खास बात यह है कि इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त होगा.
रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा. उसके बाद 600 बिस्तरों का केंद्र जामनगर में ही दूसरे केंद्र पर अगले दो सप्ताह में बनाया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें