नई दिल्ली। भारतीय चैनलों के न्यूज रुम में चलने वाली डिबेट अक्सर ही मर्यादा की सारी सीमाएं लांघकर अमर्यादित हो जाती है। ऐसी बहसों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगें है और न्यूज रुम में कोड ऑफ कन्डक्ट लागू किये जाने की मांग उठ खड़ी हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर समाचार चैनलों में होने वाले बहस आधारित कार्यक्रमों में ‘शालीनता’ बहाल करने के लिए आचार संहिता लागू करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि चैनलों की बहस में एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के सिलिसले पर अंकुश लगाने और शालीनता लाने के लिए आचार संहिता का होना जरूरी है।

कांग्रेस के कई नेताओं ने शेरगिल का समर्थन किया। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है और सुधार की जरूरत है।

गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राजीव त्यागी शाम को एक चैनल में हो रहे डिबेट के कार्यक्रम में शामिल थे, इसके कुछ देर बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आया और गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।