मुंबई. टीवी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हमेशा लोगों का फेवरेट शो बना रहता है. इस शो में सभी कैरेक्टर जैसे- जेठालाल, तारक मेहता, दया, बापूजी लोगों के दिलों के करीब हैं. लेकिन टप्पू का अपना अलग ही स्वेग है. टप्पू सेना बचपन से लेकर जवानी तक पूरी सोसाइटी में धमाल मचाने के लिए मशहूर है. वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि टप्पू यानी Raj Anadkat शो छोड़ने वाले हैं. वहीं, इस खबर को लेकर अब मेकर्स ने सच बताया है.
शो से नहीं जा रहे Raj
दरअसल, शो में भव्य गांधी के बाद से Raj Anadkat ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार में राज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में राज को लेकर आई शो छोड़ने की खबर से फैंस काफी निराश हैं. अब फैंस को राहत देने के लिए खुद मेकर्स ने इस खबर के सच को बताया है.
इसे भी पढ़ें- Tips : अगर आपकी सुंदरता पर मोटापा डाल रहा असर, तो इन ड्रिंक्स का कर सकते हैं सेवन …
मेकर्स हुए अफवाह से नाराज
इस रिपोर्ट की मानें तो Raj Anadkat ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ नहीं छोड़ रहे हैं. क्योंकि एक सूत्र ने खुलासा किया है कि मेकर्स को मीडिया में फैली इस अफवाह से काफी गुस्सा आया है. लेकिन अब तक मेकर्स इस अफवाह पर कुछ भी ऑफिशियली नहीं कह रहे क्योंकि उन्हें लगता है कि इस पर सफाई देने की जरूरत ही नहीं है. लेकिन ये सच है कि राज अनादकत ही शो में टप्पू का किरदार निभाते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022 : लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बताया कौन होंगे टीम के हेड कोच, जानिए कौन हैं वो …
मुनमुन दत्ता को लेकर भी उड़ी थी अफवाह
सूत्र ने कहा कि ‘कुछ समय पहले बबीता जी यानी Munmun Dutta को लेकर ऐसी ही खबर सामने आई थी कि वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ रही हैं. लेकिन अब तक लगातार मुनमुन शो में नजर आ रही हैं. इसके बाद मीडिया में खबर आई कि राज और मुनमुन के बीच अफेयर है, या दोनों एक दूसरे से काफी करीबी हैं. इस बात पर राज और मुनमुन नाराज हुए थे. क्योंकि दोनों नहीं चाहते थे कि उनके बारे में ऐसी खबरें फैलें, जिसके बारे में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को भी जानकारी दी थी. लेकिन अब चीजें काफी बदल चुकी हैं. ऐसे मौके कलाकारों की जिंदगी में आते हैं लेकिन चीजें वक्त के साथ ठीक हो जाती हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक