तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने बुधवार को यहां सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल का दौरा किया और वहां इलाज करा रहे कोविड रोगियों से बातचीत की. पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से किसी कोविड फेसिलिटी सेंटर में अपने इस पहले दौरे के दौरान उन्होंने रोगियों में आत्मविश्वास भरने का प्रयास किया. उन्होंने डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ से भी बातचीत कर कोविड के इलाज के बारे में जानकारी ली.

हाल से कोविड से ठीक हुए मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने गांधी अस्पताल में करीब एक घंटे का वक्त बिताया. यह तेलंगाना में कोविड ट्रीटमेंट का नोडल सेंटर है. उन्होंने मरीजों को भर्ती कराए गए वाडरें का दौरा किया, उन्हें दिए जाने वाले उपचार के बारे में जानकारी ली और उन्हें अपने साथ होने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने आईसीयू, इमरजेंसी, आउट पेशेंट वाडरें सहित अन्य सामान्य वाडरें का भी दौरा किया, जहां कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बेड पर जाकर मरीजों से बात की, उनसे उनका हालचाल लिया. सीएम ने जनरल वार्ड में जाकर वहां के मरीजों से भी बातचीत की. उन्हें सांत्वना दिया और यह भी पूछा कि क्या उन्हें सही इलाज मिल रहा है या नहीं.

महामारी के दौरान अपने आधिकारिक आवास से बाहर नहीं निकलने के चलते विपक्ष के निशाने पर आ चुके के. चंद्रशेखर रॉव मरीजों से उन्हें मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली. सीएम ने मरीजों द्वारा उठाए गए कुछ समस्याओं का तुरंत जवाब दिया और वहां के चिकित्सा अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश भी दिए.

सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के राज्य सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ने गांधी अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. हाल ही में सीएम के निर्देश पर प्रति मिनट 2,000 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने को लेकर इस प्लांट की स्थापना की गई थी.

केसीआर ने वरिष्ठ डॉक्टरों, संविदा नर्सों और जूनियर डॉक्टरों से भी बातचीत की और अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों को सेवाएं देने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया.