7 दिन की एक मासूम बेटी के तीसरी टांग को ऑपरेशन कर निकाला गया. ये नवजात अभी फरीदाकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

डॉक्टरों ने उसके शरीर की बाह्य और आंतरिक जांच की तो पता चला कि एक आधा शरीर और विकसित होकर उसकी पीठ पर एक टांग, कूल्हा और गुप्तांग के रूप में उभरा हुआ था. डॉक्टरों ने कहा कि, आधा अविकसित शरीर विकसित बच्ची की रीढ़ की हड्डी के साथ जुड़ा हुआ था. जिसे यूं ही अलग नहीं किया जा सकता था.

हालांकि, परिजनों की सहमति के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन शुरू किया. करीब 3 घंटे की प्रक्रिया के बाद ऑपरेशन सफल रहा. उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि, अब बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि, उसकी तीसरी टांग समेत अनावश्यक अविकसित बॉडी पार्ट हटा दिए गए हैं.