कोंडागांव. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर घोड़ागांव के बीच सड़क के बीचो-बीच गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. नेशनल हाईवे के अधिकारी इस सड़क की मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे. ग्रामीणों ने पेड़ की डंगाल काटकर बीच सड़क में रख दिए हैं, ताकि आने जाने वाले राहगीर इस गड्डे पर न गिर जाए. इसके बाद पुलिस विभाग ने भी बैरिकेड लगाए हैं.

चिलबहार नाला घोड़ागांव के पास सड़क के बीचों बीच हुए गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना न घट सकती है. अगर किसी वाहन का बैलेंस बिगड़ा तो सीधे नदी में वाहन गिर सकता है. कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 का चैड़ीकरण कर निर्माणाधीन कंपनी पीआरए कन्ट्रक्शन कंपनी निकल गई. 3 साल पूरे हो गए हैं. अब कंपनी ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि 3 साल तक हमें मेंनटेनेंश करना था वो समय अवधि अब समाप्त हो गई है.

नेशनल हाईवे विभाग की लापरवाही
अगर कार्य गुणवत्ता पूर्ण होता, सही देखरेख और माॅनिटिंग होती तो सड़क की ये स्थिति निर्मित नहीं होती. जिले के मसोरा ग्राम से जोब तक पूरी सड़क के बीचो-बीच बड़े गड्डे निर्मित हो गए हैं. यही नहीं सड़क बीच से पूरी तरह बैठ चुकी है, जिससे वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीच में गड्डे होने से उनको दूर से दिखाई नहीं देता, जब पास आते हैं तो अपनी स्पीड पर कंटोल नहीं होता है, जिससे कभी भी कोई बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है.

हादसे रोकने ग्रामीणों की जागरूकता
दहिकोंग और घोड़ागांव के ग्रामीणों ने पेड़ की टहनिया काटकर बीच सड़क में रख दी है, ताकि आने जाने वालों वाहन चालकों व राहगीरों को इस गड्डे के बारे में पता चल सके और दुर्घटना से बचा जा सके. इसके के बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आया और बीच सड़क में बैरिकेड लगाए हैं.

अफसर बोले – मरम्मत के लिए जल्द जारी होगा टेंडर
इस मामले में एके मिश्रा रिजनल आफिसर नेशनल हाईवे रायपुर ने कहा, मेरी जानकारी में नहीं हैं. आप धमतरी प्रोजेक्टर आफिसर से बात करें. वहीं अभिनव सिंह प्रोजेक्ट डायरेक्टर धमतरी ने कहा, निर्माणाधीन कंपनी पीआरए ने अभी तक सड़क विभाग को हैंडओवर नहीं किया है. हम लगातार पत्राचार कर रहे हैं. धमतरी से जगदलपुर तक सड़क मरम्मत के लिए शीघ्र टेंडर जारी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें –

बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत

दीपावली से पहले आ रही इन कारों के बारे में आपका क्या ख्याल है…कार खरीदने वाले हैं तो जानिए गाड़ियों की खूबियां…

Rose water से निखारे रंगत, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके…

Dussehra 2022 : विजयदशमी पूजा से पाएं मन पर विजय, जानिए कैसे करना चाहिए दशहरा पूजन …

दशहरे पर अनोखी परंपरा : CG के इस गांव में एक साथ होती है भगवान राम और रावण की पूजा

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए, सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी