रायपुर। झीरम घाटी नक्सल हमला मामले में एनआईए को सफलता हाथ लगी है. इस मामले में एनआईए ने झीरम हमले में शामिल रहीं सुमित्रा उर्फ सुमित्रा पुनेम उर्फ ताटी उर्फ आयती को बीजापुर से गिरफ्तार किया है. सुमित्रा पर झीरम नक्सल हमले में कांग्रेस नेताओं की हत्या करने सहित कई मामलों में अपराध दर्ज है.

आरोपी सुमित्रा छत्तीसगढ़ में दरभा घाटी में एलओएस दलम कमांडर और भाकपा (माओवादी) की दरभा डिवीजन कमेटी की सदस्य थी. उसने झीरम हमले को अंजाम दिया था.

सुमित्रा पर जो धारा लगी है उनमें- 147,148,149,307, 302, 341,427 और आईपीसी की 120 बी, शस्त्र अधिनियम की धारा 3,4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के 38 (2), 39 (2).

एनआईए ने बताया कि नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के काफिले पर 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के दरभा घाटी के पहाड़ी इलाकों में हमला किया. जांच के बाद एनआईए ने

25 सितंबर को 2014 को आरोप पत्र और 28 आरोपियों के खिलाफ 28 सितंबर 2019 को एक पूरक आरोप पत्र दायर किया था. 39 आरोपित आरोपियों में से 10 को गिरफ्तार किया गया.  2 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में मार दिया गया.