Share Market Investment Update: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 188 अंकों की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 73 अंकों की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा. पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि इस बीच 50 से ज्यादा स्मॉल कैप शेयरों ने निवेशकों को 10 से 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. रिलायंस ग्रुप के रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर जैसे शेयर पिछले हफ्ते के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

इन दोनों कंपनियों के अलावा ई-मुद्रा, स्वान एनर्जी, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, कैपेसिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, धानी सर्विसेज, प्राज इंडस्ट्री, फोर्स मोटर्स, सफायर फूड्स इंडिया, आर्टेमिस मेडिकल, स्किपर, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, वैरॉक इंजीनियरिंग, बीईएमएल, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, कोचीन शिपयार्ड. पिछले हफ्ते नॉवेल्टी, मोटल होटल जैसे स्मॉल कैप शेयरों ने बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. साप्ताहिक आधार पर बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 188.5 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है. पिछले हफ्ते निफ्टी में 73.4 अंक की बढ़त दर्ज की गई. पिछले हफ्ते ऑटो शेयरों में 1.67 फीसदी की तेजी आई. उनका साप्ताहिक प्रदर्शन 4.2 प्रतिशत था.

घरेलू बाजार पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते स्मॉल और मिडकैप शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई है. लार्ज कैप कंपनियों महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स के शेयर भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. एक हफ्ते में इन सभी शेयरों में दो से आठ फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है.

पिछले हफ्ते रियलिटी शेयरों में 5.34 फीसदी की तेजी आई जबकि मेटल शेयरों में 4.5 फीसदी की तेजी आई. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत में कमजोरी के कारण ऑटो शेयरों में तेजी आई है क्योंकि कच्चा तेल उनके लिए अहम कच्चा माल है.

पिछले हफ्ते आईटी शेयरों में 6.17 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. एक्सेंचर के रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती के बाद विप्रो, टीसीएस, एचसीएल, एलटीआई माइंडट्री और इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट आई है.