रायपुर. छत्तीसगढ़ एडवेंचर और समावेशन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल करने जा रहा है. जिसमें अलग-अलग प्रकार के विकलांगता, जेंडर और कम्युनिटी के लोग साथ में ट्रैकिंग करेंगे. इसके तहत कुल 9 प्रतिभागी एक साथ एवरेस्ट बेस कैंप नेपाल में 5364 मीटर ट्रैक पर फतह करेंगे.

सभी प्रतिभागी मिशन इंक्लूजन के तहत नेपाल स्थित हिमालय की चोटि फतेह करेंगे. जिसकी शुरुआत 23 अप्रैल 2022 से होगी और 10 मई 2022 को सारे प्रतिभागी रायपुर वापस आएंगे. इस मिशन को छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इस मिशन के लिए मंत्री अनिला भेड़िया, बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे और समाज कल्याण अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं साथ ही इस अभिनव पहल की सराहना की है.

ये प्रतिभागी होंगे शामिल-

  • चित्रसेन साहू – पर्वतारोही और पैरा खिलाड़ी
  • चंचल सोनी – राष्ट्रीय व्हील चेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी और वन लेग डांसर
  • रजनी जोशी – ब्लाइंड पैरा जूडो खिलाड़ी
  • अनवर अली – ब्लेड रनर
  • निक्की बजाज – पर्वतारोही
  • गुंजन सिन्हा (सनी) – डिजिटल मार्केटर/फिल्म मेकर
  • पेमेन्द्र चंद्राकर – ट्रेकर/फोटोग्राफर
  • राघवेंद्र चंद्राकर (आशु)- व्यवसायी/ट्रैवलर
  • आशुतोष पांडेय – शासकीय सेवक/ ट्रेकर / रनर / साइक्लिस्ट

स्कूल शिक्षा विभाग के टेली-प्रैक्टिस प्रोजेक्ट को मिला अवार्ड, अब प्रदेशभर में किया जाएगा इसका विस्तार…

सशक्तिकरण, समानता और जागरूकता है उद्देश्य

मिशन इंक्लूजन के पीछे सशक्तिकरण और जागरूकता ही एक मात्र उद्देश्य है. जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना है. ताकि उन्हें समानता मिले. साथ ही इसका उद्देश्य बाधारहित वातावरण निर्मित करना और चलन शक्ति को बढ़ाना है.

खत्म करें अपने अंदर की झिझक- चित्रसेन

चित्रसेन साहू ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है. ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव ना हो. शरीर के किसी अंग का ना होना कोई शर्म की बात नहीं है. ना ये हमारी सफलता के आड़े आता है. बस जरूरत है तो अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे आने की. हम किसी से कम नहीं ना ही हम अलग हैं. तो बर्ताव में फर्क क्यों करना? हमें दया की नहीं आप सबके साथ एक समान जिंदगी जीने का हक चाहिए.

देश के पहले डबल एंप्यूटी हैं चित्रसेन

बता दें कि पहले भी चित्रसेन साहू ने माउंट किलिमंजारो, माउंट कोजीअस्को और माउंट एलब्रुस फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. माउंट किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप, माउंट कोजिअसको ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप और माउंट एलब्रुस यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला है. चित्रसेन ये उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले डबल एंप्यूटी हैं.

स्काई और स्कूबा डाइवर भी हैं चित्रसेन

चित्रसेन साहू ने बताया कि दोनों पैर कृत्रिम होने की वजह से पर्वतारोहण में बहुत कठिनाइयां आती है. ये अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है. जिसको उन्होंने स्वीकार किया है और इनका लक्ष्य है सात महाद्वीप के साथ शिखर फतह करना. जिसमें से एलब्रुस के साथ 3 लक्ष्य उन्होंने फतह कर लिया है.

बता दें कि चित्रसेन साहू पर्वतारोही होने के साथ-साथ राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल और राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग के खिलाड़ी, ब्लेड रनर हैं. साथ ही चित्रसेन साहू ने 14000 फीट से स्काई डाइविंग करने का भी रिकॉर्ड बनाया है और सर्टिफाइड स्कूबा डाइवर है.