रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के आकलन और प्रैक्टिस को आसान बनाने के साथ आकलन की प्रक्रियाओं में आमतौर पर होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (National information center) के सहयोग से टेली-प्रैक्टिस नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें टीचर्स और स्टूडेंट्स को टेलीग्राम में एक ग्रुप बनाकर काम करना होता है. इन सब पहल के लिए इस प्रोजेक्ट को अवार्ड ऑफ रिकग्निशन कैटेगरी दिया गया है.

क्या है टेली-प्रैक्टिस ?

जानकारी के मुताबिक इसमें बच्चों के सामने सवाल आते हैं. जिनका जवाब बच्चों को तुरंत देना होता है. हर बच्चे के इ-जवाब का अपने आप अलग-अलग वीडियो बन जाता है. इन वीडियो को बाद में शिक्षक देखकर बच्चों का आकलन कर सकते हैं. इसी तरह बच्चे अपने जवाब वाले वीडियो देखकर अगली बार अपनी त्रुटियों को सुधार कर सही जवाब चुनकर अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं.

जमीन खरीद-बिक्री के साथ अधिक ब्याज का झांसा देकर लगाया 1 करोड़ का चूना, कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जारी किया वारंट…

कार्यक्रम का किया जाएगा विस्तार

छत्तीसगढ़ में टेली-प्रैक्टिस कार्यक्रम पूरी तरह से एनआईसी छत्तीसगढ़ के सहयोग से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है. इसमें पूछे जाने वाले सवाल भी यहां के शिक्षक ही तैयार करते हैं. विभिन्न संस्थाओं ने राज्य में प्रचलित टेली-प्रैक्टिस को देखा है और उन्हें बच्चों की प्रैक्टिस और शिक्षकों के आकलन संबंधी कार्यों को आसान करने के लिए उपयोगी पाया है. इसे एनआईसी से उनके वरिष्ठ तकनीकी संचालक सोम शेखर के नेतृत्व में तैयार किया गया है. राज्य में इसकी पायलेटिंग समग्र शिक्षा से डॉ. एम. सुधीश के निर्देशन में की गई है. अब इस कार्यक्रम का विस्तार किया जाना है.

कार्यक्रम को मिला अवार्ड ऑफ रिकग्निशन कैटेगरी अवार्ड

इन उपलब्धियों के लिए टेली-प्रैक्टिस प्रोजेक्ट को शनिवार को मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Motilal Nehru National Institute of Technology) प्रयागराज में 19वां CSI SIG egovernance Award 2021 कार्यक्रम में अवार्ड ऑफ रिकग्निशन कैटेगरी दिया गया है.

राज्य से इस अवार्ड को स्कूल शिक्षा विभाग से डॉ. एम. सुधीश और एनआईसी की ओर से वरिष्ठ तकनीकी संचालक सोम शेखर समेंत वरिष्ठ वैज्ञानिक ललिता वर्मा ने लिया. विभाग के इस काम को प्रमुख सचिव डॉ. अलोक शुक्ला और सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.