नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगी. वे यहां सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा लेंगी और अधिकारियों की बैठक लेंगी. रक्षा मंत्री सुरक्षाबलों से मिलेंगी. आज वे श्रीनगर पहुंचेंगी.
एक्शन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
पद संभालने के बाद से ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक्शन में हैं. उनके पद संभालने के 2 हफ्ते के बाद ही म्यांमार बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने उग्रवादियों को छक्के छुड़ा दिए. सेना ने नगा उग्रवादियों के कैंप पर हमला किया और NSCN(K) कैडर के उग्रवादियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया. हालांकि ये सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है, क्योंकि भारतीय सेना ने म्यांमार में दाखिल हुए बिना कार्रवाई की.
उरी हमले के बाद किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा
बता दें कि 28 सितंबर को भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा हुआ. गौरतलब है कि पिछले साल 19 सितंबर को उरी बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 19 जवानों ने शहादत पाई थी. वहीं हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को भी भारतीय सेना ने ढेर कर दिया था. ये आतंकी पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुए थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर 50 आतंकियों को ढेर कर दिया था.
सियाचिन पोस्ट पर रक्षा मंत्री मनाएंगी दशहरा
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कल सिचाचिन पोस्ट पर जाएंगे और वहां दशहरा का पर्व मनाएंगी. दशहरा बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व होता है. वे यहां सुरक्षाबलों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाएंगी. रक्षामंत्री बनने के बाद निर्मला सीतारमण का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.