रायपुर. एनएमडीसी लिमिटेड को नैगम सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर) वर्ग में प्रतिष्ठित एस एंड पी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल्स अवार्ड 2018 नवाज़ा गया है। एनएमडीसी के अध्यक्ष एन.बैजेन्द्र कुमार ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार लंदन में आयोजित समारोह में प्राप्त किया.
बता दें कि पुरस्कार के लिए विश्व भर से विख्यात कंपनियों से कुल 12 नामांकन चुने गए थे। यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय कंपनी को इस श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है। इस सम्मान के अवसर पर एनएमडीसी के अध्यक्ष एन.बैजेन्द्र कुमार के साथ संदीप तुला, निदेशक (कार्मिक) एनएमडीसी लिमिटेड भी मौजूद रहे.
यह पुरस्कार जीतने पर एन.बैजेंद्र कुमार ने कहा कि इस सम्मान का श्रेय कंपनी के सभी कर्मचारियों को जाता है. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों तथा सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार को निरंतर सहयोग तथा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया.
बतादें कि एस एंड पी ग्लोबल प्लैट्स ऊर्जा तथा जिंस बाजार में सूचना,बेंचमार्क कीमतें तथा विश्लेषण प्रदान करने वाली अग्रणी स्वतंत्र संस्था है. जो कि 100 से अधिक वर्षों से कार्यरत है. एस एंड पी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल्स अवार्ड उद्योग में अग्रणी तथा नवोन्मेषी सर्वोच्च निष्पादकों को सम्मान प्रदान करता है.
गौरतलब है कि एनएमडीसी भारत में सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है। इसका लौह अयस्क उत्पादन प्रतिवर्ष लगभग 35 मिलियन टन (एमटीपीए) है और इसका बाजार में हिस्सा लगभग 25% (नॉन-कैप्टिव वर्ग) है। एनएमडीसी पन्ना में स्थित अपनी खान से हीरे का भी उत्खनन करता है। यह एशिया की एकमात्र मशीनीकृत हीरा खान है.