रायपुर। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने खदान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआईएसएफ के जवान शहीद सुभाष चंद्र की स्मृति में किरंदुल में उद्यान का निर्माण किया है.

बता दें कि एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना स्क्रीनिंग प्लांट के पास स्थित प्लांट ऑफिस के नजदीक 13 मई 2012 को नक्सलियों ने रात के अंधेरे में सीआईएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले का सीआईएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. हमले में आरक्षक सुभाष चंद्रा सहित छह जवानों ने अपने प्राणों की बलि दी थी. सीआईएसएफ के किरंदुल इकाई में नवनिर्मित पार्क का नामकरण उस घटना में शहीद हुए आरक्षक सुभाष चंद्रा पर किया गया है.

उद्घाटन कार्यक्रम में परियोजना के कार्मिक विभाग के प्रमुख सुभाशीष चटर्जी, उप महाप्रबंधक सिविल लखबीर सिंह , प्रबंधक कार्मिक वेल्लू, प्रबंधक सिविल शरत कुमार के साथ सीआईएसएफ किरंदुल के कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह ,डिप्युटी कमांडेंट अक्षत पटेल, अस्सिस्टेंट कमांडेंट ऋषभ देवांगन, अस्सिस्टेंट कमांडेंट एल गणेशन सहित सीआईएसएफ के समस्त अधिकारी सहित जवान उपस्थित रहे.