Raipur Railway Station: प्रतीक चौहान.  रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है. ये खेल इसलिए भी फल-फूल रहा है क्योंकि अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ आरपीएफ और कमर्शियल विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है और पूरे खेल देखकर भी जिम्मेदार अपनी आंखे बंद कर लेते है.

raipur railway station
raipur railway station

रायपुर रेलवे स्टेशन में कैफे लाइट होटल के सामने नो-पार्किंग में परिजन अपनी गाड़ी खड़ी करते है.  यही कारण है कि वहां पर्ची लेकर बाईक चालकों से अवैध वसूली का पूरा खेल चल रह है.

ये खेल सुबह 6 से 9 बजे और फिर शाम को रोजाना चलता है. एक यात्री ने परेशान होकर आज लल्लूराम को एक वीडियो उपलब्ध कराया है. इस वीडियो में वहां मौजूद एक युवक के हाथ में पर्ची नजर आ रही है और वो यात्री को छोड़ने रेलवे स्टेशन आने वाले परिजनों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है.

अब आरपीएफ के लिए ये जांच का विषय है कि अवैध वसूली करने वाले ये युवक पार्किंग संचालक का स्टॉफ है या रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग की अवैध वसूली के लिए कोई दूसरा गैंग एक्टिव हो गया है. बता दें कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी सारे प्रमाण मौजूद होंगे.

देखें एक जागरूक यात्री द्वारा लल्लूराम को उपलब्ध कराई गई वीडियो