सुजान सिंह, अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में 10 दिनों पहले लापता हुए बालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई खास सुराग नहीं ढूंढ पाई है। इसे लेकर अब तरह तरह की चर्चाओं का भी दौर है। दरअसल, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा नगर में एक बालक पिछले 10 दिन से लापता है। कक्षा 9वीं का छात्र घर से दुकान पर कुछ सामान खरीदने निकला था।

इसी बीच छिंदवाड़ा से एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह अमरवाड़ा थाना पहुंचे। जहां एसडीओपी रविंद्र मिश्रा सहित जांच टीम से गुमशुदा बालक के बारे में जानकारी ली। बालक जिस जगह किराए से रह रहा था वहां एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित आला दल मौका स्थल पर पहुंचकर वार्ड वासियों से पूछताछ की।

खिलाड़ियों को खेल सामग्री की जगह मिल रहा थप्पड़, Video Viral

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

शहर के सभी मुख्य मार्गों और सभी बड़े प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई जहग कैमरे बंद मिले। एडिशनल एसपी ने बंद कैमरों को चालू कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार छात्र महेंद्र घर से कुछ सामान लेने निकला था। ग्राम घोघरा का निवासी महेंद्र नई आबादी स्थित टावर के पास एक किराए के घर में अपनी दो परिचितों के साथ रहता था। महेंद्र के पिता राजाराम भलावी गांव में सरपंच है। फिलहाल, पुलिस छात्र की खोजबीन में लगी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H