रायपुर. नगर निगम रायपुर के ब्राह्मणपारा में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इसकी लिखित शिकायत किए 50 दिन बीत चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की और से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बीते 3 जनवरी को निगम आयुक्त और जोन 4 के आयुक्त के पास लिखित शिकायत के बाद भी कोई निगम की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. ये वार्ड शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र में आता है.

बता दें कि मामले की शिकायत महापौर ऐजाज ढेबर, पार्षद सरिता दुबे, नेता प्रतिप्रक्ष मीनल चौबे से भी की गई है. लेकिन 50 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नगर निगम कुछ नहीं कर सका है. निगम से हरी सिंह बोहरा नाम का कर्मचारी भी आया. लेकिन उसका कहना था कि निगम केवल नसबंदी के लिए कुत्ते ले जाता है. नसबंदी के बाद कुत्ते को उसी जगह में छोड़ दिया जाता है. अब भले ही वो कुत्ता किसी को काटे या ना काटे.

सवाल ये उठता है कि क्या नगर निगम रायपुर पिछले 50 दिनों से सोया हुआ है या क्या निगम को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है?