चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने अंतर-गिरोह की प्रतिद्वंद्विता को भड़का दिया है, क्योंकि गैंगस्टर अब दिवंगत गायक की मौत का बदला लेने की कसम खा रहे हैं. एक ताजा घटनाक्रम में हरियाणा के एक गैंगस्टर ने मूसेवाला के हत्यारों के बारे में जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है. पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को हमलावरों ने 29 वर्षीय मूसेवाला पर उनके पैतृक गांव के पास अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

गैंगस्टर भूपी राणा के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा है कि सभी से अनुरोध है कि अगर किसी के पास सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के बारे में जानकारी है, तो सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा और मुखबिर का नाम गुप्त रखा जाएगा. भूपी राणा फिलहाल करनाल की जेल में बंद है. मूसेवाला की हत्या के बाद बुधवार को दिल्ली के नीरज बवाना गैंग ने जवाबी हमला करने की धमकी दी थी. गिरोह ने केवल दो दिनों में परिणाम देने का वादा किया. मैसेज को ‘नीरज बवाना दिल्ली एनसीआर’ नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल द्वारा अपलोड किया गया था.

मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर नीरज बवाना की धमकी

इधर दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग ने पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर नीरज बवाना के फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वह दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे. पोस्ट में लिखा था कि “सिद्धू मूसेवाला की मौत का समाचार मिला. सिद्धू दिल से हमारा भाई था, दो दिन के भीतर रिजल्ट दे देंगे.” ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब में गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है. नीरज बवाना दिल्ली के टॉप गैंगस्टरों में से एक है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.

फेसबुक पोस्ट में नीरज बवाना ने टिल्लू ताजपुरिया, दविंदर भांबिया और कौशल गुड़गांव के गैंग को भी टैग किया. नीरज बवाना पर हत्या, डकैती, लूटपाट, फिरौती समेत संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं. वह तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. नीरज की गैंग में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बदमाश शामिल हैं.