नई दिल्ली . दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई. इससे वायुमंडल में नमी की मात्रा में इजाफा हुआ. हालांकि, मौसम में हुए बदलाव के बाद भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. सोमवार को 18 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा. रात साढ़े दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे यह 395 अंक पर था.

अगले दो-तीन दिन वायु गुणवत्ता की स्थिति ऐसी ही रहने की आशंका है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह हल्के बादल छाए रहे. दिन में हवा की गति भी पहले की अपेक्षा तेज रही. सुबह समग्र तौर पर दिल्ली का सूचकांक 400 के अंक से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था.

बादलों की आवाजाही के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.

छह बजे के बाद शुरू हुई बारिश शाम छह बजे के बाद कई जगहों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. द्वारका, उत्तम नगर, पालम, लोधी रोड, आयानगर जैसे कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इस दौरान हवा की गति भी तेज रही. पालम में सबसे ज्यादा 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं दर्ज की गईं. पालम में 2.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. जबकि बारिश के बाद यहां पर तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सफदरजंग में शाम के समय 7.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

दिन के समय यहां तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि बारिश के बाद रात नौ बजे यहां तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग में हवा की अधिकतम गति 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही.

अगले दो-तीन दिनों में दिखेगा कोहरा मौसम विभाग का अनुमान है कि बूंदाबांदी से वायुमंडल की नमी में इजाफा होगा. अगले दो-तीन दिनों के बीच सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बारिश के चलते 16 विमानों को डायवर्ट किया गया

बारिश और मौसम में खराबी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों को उतारना मुश्किल हो गया. इसके चलते 16 विमानों को दूसरे एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट करना पड़ा. इनमें से 10 विमान जयपुर, तीन लखनऊ, दो अमृतसर जबकि एक विमान को अहमदाबाद भेजा गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि शाम छह बजे बारिश शुरू होने के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों को उतारने में परेशानी आने लगी. शाम छह से आठ बजे के बीच विमानों को डायवर्ट किया गया.