रायपुर।  अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके लिए इंतजार करते ही रहना होगा. क्योंकि छत्तीसगढ़ में फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की कोई कटौती नहीं होगी. जितना वैट अभी लगा है वैसा ही लगा रहेगा. वैट नहीं घटाए जा रहे हैं. ये बातें किसी और नहीं बल्कि वाणिज्यकर मंत्री अमर अग्रवाल ने कही.

मंत्री अमर अग्रवाल का कहना है कि हमने पहले से ही पेट्रोल की कीमतों को कम किया हुआ है. दूसरे राज्यों की तुलना में यहां वैट कम है. दूसरे राज्य पहले हमारे करीब आ जाये फिर कीमतों में नियंत्रण तो सतत चलने वाली प्रक्रिया है. अल्कोहल और पेट्रोलियम को छोड़कर राज्यों ने जीएसटी लागू करने पर सहमति दी थी. जीएसटी जैसे-जैसे प्रगति करेगा पेट्रोल की कीमतें भी इसके दायरे में आ जायेगी.