Nokia 3210 : मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे नोकिया कंपनी के बारे में न मालू हो. एक जमाना था जब नोकिया का वर्चस्व था. हालांकि तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन के दौर में कंपनी दूसरी कंपनियों की तुलना में थोड़ा पीछे रह गई. आज भी जब नोकिया का नाम लिया जाता है तो ऐक ऐसी कंपनी की छवि दिमाग पर आने लगती है जिसकी फीचर फोन सेगमेंट में तूती बोलती थी. यह एक ऐसा सेगमेंट है दूसरी कंपनी के लिए आज भी उस मुकाम पर पहुंचा बेहद मुश्किल है जहां पर नोकिया पहुंची.

25 साल पहले लॉन्च हुआ था Nokia 3210

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह टीजर है और अपनी एनवर्सिरी पर कंपनी भारत में Nokia 3210 से पर्दा उठा सकती है. यह पोस्ट 18 मार्च को शेयर किया है और Nokia 3210 की 25वीं एनिवर्सिरी है. यह फोन 18 मार्च 1999 में लॉन्च हुआ था. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले Nokia 3210 का वही नाम होगा या फिर उसमें बदलाव किया जाएगा.

मिलेगा ये दमदार कैमरा सेटअप

HMD Global जल्द ही अपना पहला 108MP कैमरा फोन लॉन्च कर सकता है. लीक रिपोर्ट की मानें, तो HMD स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 108MP का हो सकता है, जो एचएमडी लोगो के साथ आएगा.

क्या होगा नया?

Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 3210 पहले से काफी अलग होगा. इसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ पावरफुल बैटरी दी जाएगी.