रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के सर्वेक्षण का आज तीसरा दिन है। ASI की टीम तकनीकी के उपकरणों के साथ 7 बजकर 50 मिनट पर परिसर पहुंची। साथ में याचिकाकर्ता आशीष गोयल, भोजशाला मुक्ति संगठन के संयोजक गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद भी ASI टीम के साथ अंदर गए।

आज परिसर में दाखिल होने से पहले अब्दुल समद ने कहा कि पहले दिन के सर्वे को शून्य घोषित करने के लिए ASI को मेल किया है। कई आपत्तियां समाज की ओर से ASI को मेल की है और मौखिक तौर पर भी बताई हैं। मैं डायरी पेन लेकर आया था। आपत्तियां लिखित में देना चाहता था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए आपत्तियां मेल की है।

धार भोजशाला सर्वे का दूसरा दिन पूरा: परिसर के अंदर और बाहर कार्बन डेटिंग के जरिये की गई जांच, दोनों पक्षों के लोग रहे मौजूद

पहले दिन का सर्वे शून्य करने की मांग

आपत्ती यह है कि 2003 के बाद चीज अंदर गई है उनको सर्वे में शामिल न किया जाए। जो चीज दिख रही है उनको दर्ज करें ना कि यहां कुछ और देखें। हम सर्वे के खिलाफ नहीं है हम नए सर्वे के खिलाफ हैं। जो नई चीज दाखिल की है उस पर हमारी आपत्ति है। उन्होंने तीन टीम बनाई है और तीन अलग-अलग स्थान पर काम कर रहे हैं। हमारी उसमें भी आपत्ति है। क्योंकि मैं अकेला व्यक्ति अंदर हूं। ASI एक टीम बनाकर एक जगह काम करें। मैं एक वक्त में तीन जगह कैसे रह पाऊंगा। पहले दिन के सर्वे को शून्य करने के लिए मेल के जरिए आपत्ति दर्ज की है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हाईकोर्ट जाएंगे।

Dhar Bhojshala Survey: तकनीकी उपकरणों के साथ भोजशाला पहुंची ASI की टीम, आज मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद भी रहेंगे मौजूद

कार्बन डेटिंग के माध्यम से की गई जांच

शनिवार को सर्वे के दूसरे दिन भोजशाला परिसर के अंदर और बाहर कार्बन डेटिंग के माध्यम से जांच की गई। वहीं बाहर की ओर खुदाई भी की गई, साथ ही कार्बन डेटिंग के माध्यम से भोजशाला के पिलर और नीव की जांच की गई। भोजशाला के पत्थरों की उम्र को जांचा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H