राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले फेस में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर इलेक्शन होगा। जिसमें छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट और जबलपुर सीट शामिल है। 27 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापसी का अंतिम तारीख है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।

CM मोहन का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सीधी, डिंडोरी और जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे। सीएम सुबह 11 बजे सीधी पहुंचेंगे। जहां सीधी में लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में शामिल होंगे। वे रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:45 बजे डिंडोरी जाएंगे। डिंडोरी के बालपुर में वीरांगना रानी अवंती बाई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही बालपुर में जन सभा को भी संबोधित करेंगे।

कमलनाथ और नकुलनाथ पर मंत्री विजयवर्गीय का तंज, कहा- हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज वालों के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद

इसके बात सीएम मोहन दोपहर 3 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। जहां वे बरगी में लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर धर्म रक्षा दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। नया नगर में जैन संत आचार्य समय सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी लेंगे।

आज फिर होगी CEC की बैठक

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर सहमति नहीं बन सकी। एमपी की 18 सीटों पर मंथन चल रहा है। आज फिर CEC की बैठक बुलाई गई है। लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस का मंथन जारी रहेगा।

पूर्व सीएम शिवराज बोले- राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह खत्म करके ही मानेंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H