रायपुर. IIIT नवा रायपुर में अशैक्षणिक कर्मचारियों ने संस्थान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन उनके साथ भेदभाव कर रहा है. जिसका विरोध कर्मचारी कर रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन एसोशिएसन ऑफ नॉन टीचिंग स्टाफ एन्ड ऑफिसर्स के आह्वान पर 16 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा. जिसमें 18 नवंबर को सभी अशैक्षणिक कर्मचारी काला कपड़ा पहनकर काला केक काटकर काला दिवस मनाएंगे.

कर्मचारियों का कहना है कि विगत कई वर्षों से अपने साथ हो रहे भेदभाव से संस्थान प्रबंधन, कुलपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर सचिव तकनीकी शिक्षा सभी को अवगत किया जा चुका है. लेकन संस्थान के निदेशक और कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा की हटधर्मिता और केवल और केवल स्वयं और अपने चहेते को लाभ देने के नीति के कारण संस्थान के अशैक्षणिक कर्मचारियों के अधिकारों से लगातार वंचित करने का प्रयास किया जाता रहा है. संस्थान के कर्मचारी अपने तीन सूत्रीय मांग यथा प्रोमोशन, सैलरी करेक्शन और बोनस के लिये पिछले तीन साल से संघर्षरत हैं. संस्थान के प्रमुख पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर विगत कई वर्षों से यहां के अशैक्षणिक कर्मचारियों ने सभी उचित मंचो पर अपनी बात रखी और धैर्य का परिचय दिया. लेकिन संस्थान के कुलपति की हटधर्मिता के कारण संस्थान प्रबंधन ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है .

इस स्तिथि को देखते हुए संस्थान के कर्मचारियों ने सभी नियमों और कानूनों के दायरे में चरणबद्ध आंदोलन और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिसके पहले चरण के रूप में कर्मचारियों ने 16 से 18 नवंबर काली पट्टी और काला कपड़ा पहन काला केक काट अपनी बात राजभवन, राज्य शासन से लेकर सभी जनमानस तक ले जाने का निर्णय लिया है. संस्थान के अशैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा 18 नवंबर को सभी भेदभाव पूर्ण व्यवहार और संस्थान प्रबंधन के अपारदर्शी व्यवस्था के कुछ दस्तावेज मीडिया के माध्यम के सार्वजनिक कर अपनी बात रखने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें :