नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के लगातार उलजलूल रवैये से पूरी दुनिया परेशान है. अब फिर से उसने अमेरिका समेत सभी देशों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. ये बैलिस्टिक मिसाइल जापान के ऊपर से होती हुई गई और प्रशांत महासागर में जाकर गिरी. मिसाइल जापान के होकाइडो के ऊपर से गुजरी. इसके पहले भी कुछ दिनों पहले ही नॉर्थ कोरिया ने जापान के ऊपर से किसी मिसाइल को गुजारा है.

सबसे बड़ी बात ये है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से नए प्रतिबंध लगाने के बाद नॉर्थ कोरिया का ये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण सामने आया है.

दक्षिण कोरिया और जापान ने नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की जानकारी दी. दक्षिण कोरिया ने बताया कि ये मिसाइल करीब 770 किलोमीटर ऊपर जाकर प्रशांत महासागर में गिर गई.

नॉर्थ कोरिया के मिसाइल दागने पर जापान का सख्त रुख

वहीं जापान ने कहा कि नॉर्थ कोरिया द्वारा दागी मिसाइल सुबह करीब 7 बजे से 7 बजकर 6 मिनट के बीच गुजरी. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया की इस उकसावे की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे सबक सिखाने के लिए नए प्रतिबंध लगाए जाने का वक्त आ गया है.

जापानी पीएम आबे ने UN की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है.

अमेरिका भी नॉर्थ कोरिया के कदम से चिंतित

अमेरिका ने चीन और रूस से उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि चीन अपना तेल उत्तर कोरिया को निर्यात करता है. उसे इस बारे में सोचना चाहिए. वहीं रूस को भी उत्तर कोरियाई मजदूरों की नियुक्ति नहीं करने को लेकर कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया अमेरिका और जापान के खिलाफ आग उगलता रहा है. वहीं उसके मिसाइल परीक्षण भी दुनिया के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. सोमवार को UN की सुरक्षा परिषद में नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर परीक्षण को लेकर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर बैठक हुई थी. जिसके बाद उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला था.