धमतरी। मंगलवार को निगम के नोटिस से परेशान मजदूर ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. ये नोटिस निगम ने मकान खाली करने के लिए दिया था. बताया जा रहा है कि सोमवार को देर शाम मृतक शंकर नेताम ने अपने ही घर मे जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें गम्भीर हालात में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, निगम प्रशासन ने 5 रोज पहले मकेश्वर वार्ड के रहने वाले करीब 70 पट्टाधारियों के मकान को अवैध कब्जा बताकर खाली करने की नोटिस दिया था. वहीं नोटिस मिलने के बाद वार्डवासियों में खलबली मच गई थी. क्योंकि वे तकरीबन 50 सालो से उस इलाके में रह रहे है और निगम प्रशासन की रवैये के खिलाफ जिला कलेक्टर से शिकायत भी दर्ज कराई.
निगम ने यह नोटिस मृतक शंकर नेताम को भी दिया था.बताया जा रहा है कि इसकी वजह से वह परेशान रहने लगा. चूंकि मृतक मजदूरी का काम किया करता था और यह मकान ही उनकी जमापूंजी थी. लिहाजा निगम की नोटिस मजदूर को झकझोर कर रख दिया. जिसके बाद मजदूर ने मानसिक रूप से परेशान होकर मजदूर ने जहर का सेवन कर लिया. बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है वही मामले की जांच में जुट गई है.